भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन, जिला पश्चिम बर्धमान द्वारा विश्व मानवाधिकार दिवश बड़े ही धूमधाम से मनाया

भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन, जिला पश्चिम बर्धमान द्वारा विश्व मानवाधिकार दिवश बड़े ही धूमधाम से मनाया

भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन, जिला पश्चिम बर्धमान द्वारा विश्व मानवाधिकार दिवश बड़े ही धूमधाम से मनाया

भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन, जिला पश्चिम बर्धमान द्वारा विश्व मानवाधिकार दिवश बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की सुरवात द्वीप प्रजुलन कर एवं एसोसिएशन के संस्थापक पूज्य राजा चंद्रवंशी जी तथा भारत के संबिधान विधाता भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की फ़ोटो पर मालार्पण कर कार्यक्रम की सुरवात की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय लीगल सेक्रेटरी राजगीर फजल जी जिला परिषद सदस्य मोहम्मद अरमान महाशय समाजसेवी भोला सिंह, चितरंजन पुलिस IC S.K.Smail जिला अध्यक्ष विनय कुमार जिला प्रधान सचिव सतीश पांडे डिविजनल अध्यक्ष विनय लाल मंच पर उपस्थित रहे कार्यक्रम की शुरुआत में एसोसिएशन की महिला सदस्यों द्वारा शुरुआती संगीत प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात सभी ने मिल कर *रक्तदान शिविर* का उद्घाटन किया। मंच पर सभी अतिथियों का पुष्प एवं उत्तरीय तथा मोमेंटो से सम्मानित किया गया सभी वक्ताओं ने मानवाधिकार दिवस के शुभ उपलक्ष पर अपने-अपने वक्तवय रखें। साथ ही सभी को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया तथा जितने भी पत्रकार उपस्थित थे सभी को मंच पर मोमेंट एवं उत्तरीय से सम्मानित किया गया ब्लड डोनर समिति को भी सम्मानित किया गया। जिन बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया था उनका परिणाम घोषित करते हुए तीन ग्रुप थे तीनों ग्रुप में से 10 बच्चों को जिन्होंने अच्छा चित्र बनाया उन सभी को पुरस्कार सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। बाकी जितने भी बच्चे जिन्होंने पोजीशन हांसिल नहीं हुआ उन सभी बच्चों को प्राइस देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में पश्चिम वर्तमान जिला कमेटी का पुनर्गठन किया गया, जो इस प्रकार है:

जिला उपाध्यक्ष: इंद्रनाथ सरकार

जिला समन्वयक सचिव: राम मिश्रा

जिला पीआरओ: (नाम का उल्लेख नहीं)

जिला विधिक प्रमुख: अशोक कुमार सिन्हा

जिला मीडिया सचिव: सागर कुंडू

जिला संगठन सचिव: मधु सिंह

जिला कार्यालय सचिव एवं एजीएस व शिक्षा सचिव: प्रणब चंदा

सालनपुर अध्यक्ष: हरजीत सिंह

सचिव: कृष्णकांत चौहान

सीआरजे सचिव: बैद्यनाथ सिंह

महिला सालनपुर सचिव: श्रावणी दास

इसके अतिरिक्त नित्यनंद मजूमदार, देविका वैद्य, अर्पिता चौधरी आदि भी उपस्थित रहे।

 

PUNJABI POST ASANSOL & DURGAPUR PUNJABI POST INDIA PUNJABI POST JHARKHAND & BIHAR PUNJABI POST KOLKATA PUNJABI POST WEST BENGAL PUNJABIPOST World News Punjabi Post